
यदि आप भी किसी से प्यार करती है और अपना प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको अपने प्यार को इज़हार करने के लिए
बहुत सारे Propose Shayari In hindi देने का प्रयास करुंगा जिसके माध्यम से आप अपने प्यार को इजहार भी कर सकते हैं और उनके साथ कुछ यादगार पल भी बिता सकते हैं
दोस्तों आज की इस बेहतरीन आर्टिकल में हम प्रीमियम क्वालिटी का और नई क्वालिटी का प्रपोज शायरी रोमांटिक शायरी इश्क शायरी देने का प्रयास करूंगा तो चलिए दोस्तों इस बेहतरीन आर्टिकल को शुरू करते हैं
Propose Shayari

झुक के तेरे आगे यह इकरार करती हूं मैं
तुमसे मेरी जान बहुत प्यार करती हूं

तुम चाहे कितना भी तड़पा लो
प्यार तो तुमसे ही करूंगा

खुशी का तो पता नहीं मगर तुझे देख
कर सुकून बहुत मिलता है मेरी जान
Propose Shayari In hindi

बात अगर सुकून की करूं तो
तुम्हारी आवाज ही काफी है

कोई मांगी हुई मन्नत नहीं नसीब
वाला इश्क हो तुम

तेरे साथ को तरसे तेरी बात को तरसे तेरे
होकर भी तेरी एक मुलाकात को तरसे
Love Propose Shayari

दिल से प्यार करते हैं दिल से निभाएंगे
जब तक जिंदा है सिर्फ तुम्हें चाहेंगे

गुस्सा करने वाला शख्स
प्यार भी बेहद करता है

तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगता
तुम मुझे बस मेरे लगते हो
Love Romantic Propose Shayari

मेरी छोटी सी जिंदगी का सबसे
खूबसूरत हिस्सा हो तुम

कुछ अधूरे ख्वाब है जो सिर्फ
तुम्हारे साथ पूरे होंगे

जिंदगी में कुछ ना पा सकूं तो क्या गम है
आप जैसा हमसफ़र पाया है यह क्या काम है
First Time Love Propose Shayari In Hindi

बहुत लंबी बात करनी है तुमसे तुम
आना एक पूरी जिंदगी लेकर

शिकायतों की पाई पाई जोड़ रखी थी मैंने
तुमने गले लगा कर सारा हिसाब बिगाड़ दिया

नहीं आता मेरी मोहब्बत को छिपाना मुझे
तेरी खुशबू मेरी हर शायरी में बसा करती है
Propose Shayari For Gf

नसीब वालों को मिलती है फिक्र करने
वाले मेरा नसीब देखो मुझे तुम मिल गए

चाहे कितना भी Option हो मेरी Life
में Choice तो सिर्फ Tum हो

विश्वास का डोर जितने मजबूत होगी
रिश्ते की उम्र इतनी लंबी होगी
Propose Shayari For Bf

जरूरत नहीं मुझे दुनिया की नजरों की मेरे
लिए एक तेरा दीदार ही काफी है

जिंदगी में ऐसा हमसफर चाहिए जिससे हम
दूर भी रहे तो वह हमारा विश्वास ना तोड़े

तू जरूरी कुछ इस कदर है मुझे जैसे
मौत से पहले कोई आखिरी ख्वाहिश हो
Heart Touching Love Propose Shayari

हमेशा के लिए रख लो ना मुझे अपने पास
कोई कहे तो कह देना मालिक है दिल का

प्यार क्या होता है हमें क्या पता
एक दिन तुम दिखे और हम खो गए

थोड़ा-थोड़ा करके बहुत सारा
प्यार हो गया है तुमसे

लोग सूरत पर मरते हैं जब मुझे तो
आपकी आवाज से भी इश्क है
जिंदगी में ऐसा हमसफर चाहिए जिससे हम
दूर भी रहे तो वह हमारा विश्वास ना तोड़े
प्यार भी तुमसे ही करना है लड़ाई भी तुमसे ही करनी है
परेशान भी तुम्हें ही करना है कर लो जो तुम्हें करना है
पाना और खोना तो नसीब की बात है
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है
कुछ रिश्ते शादी के लिए नहीं बने होते
बस यादें बनाने के लिए बनते हैं
रिश्ता कोई भी हो झगड़ा होता ही है झगड़ा करके
भी जो रिश्ता ना टूटे वही अपना होता है
पता नहीं कब मुलाकात होगी तुमसे
मिलने का बहुत मन कर रहा है मेरी जान
तुम ही से रूठ कर तुम्हें ही सोचते रहना
मुझे तो ठीक से नाराज होना भी नहीं आता
कसम से जिस तरह चाहा है ना तुमको
अब डर सा लगता है खोने से तुमको
सफर का तू पता नहीं लेकिन
हमसफर तुम ही बनोगे
मोहब्बत पक्की हो तो लड़ाई
भी ज्यादा होती है
एक ही चेहरे पर खत्म हो गई
जिंदगी की सारी ख्वाहिशें
बिना वजह तो नहीं मिले हो तुम हमसे शायद
हाथ छूट गया होगा पिछले जन्म में तुमसे
तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिंदूर मेरी
उम्मीद खत्म कर सकता है प्रेम नहीं
अगर मेरी जिंदगी में कुछ अच्छा
मिला है तो वह सिर्फ आप हो
जब मिलोगे तो मुझे इतनी देर तक गले लगाना
जब तक इंतजार के फलों का हिसाब ना हो जाए
अगर मोहब्बत जिस से ही होती
तो तुमसे ही क्यों हजारों से होती
मसाला बहुत गहरा है दिल मेरा
है और उसमें चेहरा तेरा है
निष्कर्ष
आज की बेहतरीन आर्टिकल में हमने आपको Propose Shayari In hindi से संबंधित बहुत सारे प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास किया हूं
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप अपने प्यार का इजहार कर पाएंगे और आपको बहुत सारे प्यार भरी शायरी और रोमांटिक भरी शायरी भी प्राप्त हो जाएगी
जिसके माध्यम से आप अपने प्यार को बहुत ज्यादा रोमांटिक और यादगार बनाने में कामयाब हो सकते हैं कुछ तो मैं ऐसा करता हूं कि आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी
जिसका उपयोग आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आनंद उठा सकते हैं यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें