
यदि इश्क के मारे आप भी है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि वर्तमान समय में देखा जाए तो प्यार मोहब्बत का भी एक ट्रेंड चल रहा है
दोस्तों आज की इस बेहतरीन आर्टिकल में हम आपको Ishq Shayari In hindi से संबंधित बहुत सारे मजेदार रोमांटिक प्यार भरी इश्क शायरी देने का प्रयास करूंगा
मैं आशा करता हूं कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी सारी तलाश खत्म हो जाएगी और आपको बेहतरीन से बेहतरीन नई क्वालिटी की शायरी भी प्राप्त हो जाएगी
Ishq Shayari

औरत को अगर नया मर्द से इज्जत मिले तो वह
अपनी गहरी मोहब्बत को भी कुर्बान कर सकती है

बस मुझे इतना बता दो क्या चाहते हो सच
में मोहब्बत है या सिर्फ वक्त बिताना चाहते हो

मुझे ही क्यों ख्याल आता है किसी को बुरा ना लगे
किसी को या ख्याल क्यों नहीं आता कि मुझे भी बुरा लगता होगा
Mohabbat Ishq shayari

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना

प्यार सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता ना
वक्त के साथ और ना हालात के साथ

हमने बात की तो बात हो जाती नहीं
तो बात के इंतजार में रात हो जाती है
अधूरा इश्क़ शायरी

दिल डरता है अब शिकायत करने से लोग गलती
सुधारने की जगह छोड़ने ज्यादा बेहतर समझतेहैं

मिलो एक बार को तुम शिद्दत से एक बात करनी है
तुझे गले लगा कर तेरी ही शिकायत हजार करनी है

रंग भी उसी का चढ़ा है जिसके
साथ कभी होली ही नहीं खेली
सच्चा इश्क शायरी

सब कुछ बताने के बावजूद भी आप मुझे
ना समझे तो मेरा गलत होना ही सही है

शायद यह मेरी आखिरी नाराजगी होगी तुम्हें बार-बार
समझाने की बजाय मैं खुद को समझा लिया है इस बार

एक हक ही तो नहीं मेरा तुम पर वरना
मोहब्बत तो हमने भी बेपनाह की है तुमसे
अधूरा इश्क़ शायरी

तुम वह सब सोचो जो मुझे पल भर में खुश
और उदास करने की ताकत रखते हो
Ishq Shayari In hindi

बिना मिले भी किसी की आदत हो सकती है
यह मुझे तुमसे बात करके पता चला

हर कोई कह देता है तुमसे उससे भी अच्छा मिल जाएगा
लेकिन कोई यह नहीं जानता जरूर अच्छी कि नहीं होती है जिसे प्यार हो
रोमांटिक इश्क शायरी

मेरी रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए
तुम कहीं और जो महको तो बुरा लगता है

इन आंखों की आखिरी जीत है
तेरे बाजू में बंद होने की
मत करो हमसे इतनी नफरत देखो हम वही हैं
जिसको तुम जान बुलाया करते थे
कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से
जब हम करेंगे तो बे हिसाब करेंगे
इश्क शायरी दो लाइन Attitude
दिल की जिद हो तुम वरना इन
आंखों ने बहुत चेहरे देखे हैं
काश तू आए और गले लगा कर कहे
मेरा भी दिल नहीं लगता तेरे बिना
लाजमी है तेरा खुद पर गुरुर करना हम
जिसे चाहे वह मामले हो भी नहीं सकता
मुझे लाइफ में कुछ मिले या ना मिले
बस तुम मिल जाओ यही बहुत है मेरे लिए
सबको खुद की फिक्र है
और मुझे आपकी
Ishq Shayari In hindi
सच्चा प्यार हमेशा वापस आता है
क्या सच्चा प्यार कभी छोड़कर ही नहीं जाता
कभी किसी को इतना मत चाहना कि वह
तुम्हें छोड़कर भी जाए तुम्हारा सब कुछ लेकर भी
Ishq Shayari In hindi
बिना शादी वाला जो पति होता है ना यकीन मानो
उससे ज्यादा प्यार कोई और कर ही नहीं सकता
Ishq Shayari For Instagram
तेरे बिना वक्त गुजारने को नहीं आता
और तेरे साथ वक्त का पता ही नहीं चलता
Ishq Shayari In hindi
वह मोहब्बत बहुत प्यारी होती है
जो शुरू दोस्ती से होती है
अच्छा हुआ जल्दी बदल गए तुम वरना
मेरी उम्मीद और भी बढ़ती जा रही थी
तुझे देखते ही मेरा चेहरा खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है
मुझे रोज तड़पने से तुम्हें क्या मिलता है
मेरी जान बताओ मुझे मारने का क्या लोगी
वफा होनी चाहिए इंसान में हुस्न
तो एक दिन ढल ही जाता है
अब तो ख्वाब में भी चेहरा नहीं
देखे शायद वह मुझसे नाराज है
बात लगाओ और एहसास की होती है
वरना कल तो कंपनी वाले भी करते हैं
जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं
वही हमें सबसे ज्यादा दर्द देते हैं
Ishq Shayari Urdu
काश कोई मेरा भी होता जो कॉल करके कहता कि
मत रो पागल तेरे रोने से मुझे तकलीफ होती है
माफ हर बार करो लेकिन
भरोसा एक ही बार करो
ख्वाहिश भी कितनी अजीब है वह मुझसे नफरत
करें तो कर मगर किसी से मोहब्बत नाकरें
हसरत थी किसी के दिल में जिंदा रहने की
अफसोस कि हम खुद के अंदर ही मार गए
समझ नहीं आता बाद में बिजी हो जाने वाले
लोग शुरू इतना वक्त कहां से लाते हैं
तुमसे दूर जाने की हिम्मत नहीं मुझे
और पास रहूं ऐसा नहीं नसीब मेरा
कहां से लाऊं इतना सब्र की तू
बात ना करें और मुझेफर्क ना पड़े
तुम हमेशा मेरे लिए इंपॉर्टेंट रहोगे
फिर चाहे हमारी बात हो या ना हो
लड़के ही पागल हो जाते हैं एक लड़की के लिए लेकिन
लड़की को कोई फर्क नहीं पड़ता है उसके होने या ना होने से
कोई उम्मीद नहीं है तेरे लौट आने
की देख फिर भी तेरा इंतजार है
निष्कर्ष
आज कि आर्टिकल में हमने आपको इश्क से संबंधित बहुत सारे नई क्वालिटी की शायरी देने का प्रयास किया हूं दोस्तों मैं ऐसा करता हूं कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी
जिसका उपयोग आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आनंद उठा सकते हैं यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें