
दोस्तों यह दुनिया मतलब और जरूरत पड़ने पर आपको याद करती है और जब जरूरत खत्म हो जाती है तो आपसे किनारा कर लेती है
उन्हीं लोगों के लिए हम आपके लिए Matlabi Log Shayari In hindi से संबंधित बहुत सारे प्रीमियम क्वालिटी का शायरी लेकर आया हूं
जिसके जरिए आप उन लोगों को ऐसा दिला सकते हैं कि वह मतलबी हैं और जरूरत पड़ने पर ही आपको याद करते हैं तो चलिए इस बेहतरीन आर्टिकल को शुरू करते हैं
Matlabi Log Shayari

इसीलिए पूछा कभी किसी का इंतजार की हो मैं
मुस्कुरा कर बोला आज भी कर रहा हूं

उसने एक बार कहा था तुम मेरे हो तब
से मैं किसी और का नहीं हुआ

अकेला मर जाऊंगा पर उसकी
जगह किसी को नहीं दूंगा

वक्त नहीं रहा उसके पास के कभी
मुझसे भी रात बात किया करता था
मतलबी लोग शायरी फोटो

तुम्हारे बाद भी मैं हर घड़ी
तुम्हारे साथ ही गुजरी

जिसने मुझे छोड़ा है खुदा की कसम
मिलने को तरस दूंगा उसे

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हें की था
कोई जो बिना मतलब के चाहता था तुम्हें

उसके पास दोबारा लौटने की आरजू नहीं है
मेरी उसने तो मेरे तकलीफों का भी मजाक उड़ाया है
Matlabi Log Shayari On Life

वादा की तरह इश्क भी अधूरा रह गया
मुलाकात कम रही इंतजार ज्यादा रह गया

तेरी याद आती है और चली जाती है
बस इसी में सुबह शाम निकल जाती है

जिसे अपना समझो इस में हमें
सबसे ज्यादा पराया बनाया गया

जिसके साथ तुम हो उसे भूल सकते हो मगर जिसके
लिए तुम रात भर रो हो उसे कभी नहीं भूल सकते
मतलबी लोग शायरी दो लाइन
जिंदगी से थोड़ी वफा कीजिए जो नहीं मिलता उसे दफा
कीजिए हर कोई नहीं होता आपके काबिल अकेले
बैठकर चाय का मजा लीजिए
मैं उसकी दी हुई शर्ट आज भी पहनता हूं वह
मेरी भी हुई पायल बेचकर गोलगप्पे खा गई
Matlabi Log Shayari In hindi
हर बार मुझे जख्म जुदाई का ना दिया करो
अगर तू मेरा नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया करो
Matlabi Log Shayari In hindi
हसरतें मचल गई जब तुम्हें देखा एक पल के लिए वह
दीवानगी क्या होगी जब तुम मिलोगी उम्र भर के लिए
वक्त इत्तेफाक में तालाब प्यास की कसम दिल
तो क्या रूह ने भी आपसे मोहब्बत की है
मैं जानता हूं कि दौर यह भी आएगा मैं लड़का अच्छा
नहीं हूं यह तुमको कोई और समझाएगा
अंदाज मुझे भी आते हैं नजर अंदाज करने की मगर
तू भी तकलीफ से गुजरे यह हमें गवारा नहीं
मेरी बाद नहीं आएगी तुम्हारी चाहत की ऐसा मजा तुम
लोगों से खाते फिरोगे मुझे चाहे उसी पल की तरह
मैंने कब कहा मुझे गुलाब दिया प्यार से नवाज दे
गैर बना के ही सही पर आवाज दे
मतलबी लोग Status
वादों की तरह इश्क भी अधूरा रहा
मुलाकात कम रही इंतजार ज्यादा रहा
हम रोज उदास होते हैं और रात गुजर जाती है
किसी दिन रात उदास होगी और हम गुजर जाएंगे
मौला तेरे ही एक बंदे से मोहब्बत
कर बैठा हूं अब मिला दे या मार दे
Matlabi Log Shayari In hindi
पसंद तो है मुझे रिश्ते नाते मगर मेरे
दिल को गुलामी से नफरत है
तुम समझ ही ना पाए मैं बदल
नहीं रहा खत्म हो रहा था
Matlabi Log Shayari In hindi
तुम्हारा हमसफ़र होना मेरी ख्वाहिश तमन्ना थी
मगर दस्तूर दुनिया है जिसे चाहे कभी मिलता नहीं
मैं चाहूं तो आज भी तुझे मान लूं मगर अब तू
हुआ रहा नहीं जिसकी मुझे तलब थी
तुम जो पूछो अहमियत मुझे एक तुमसे बात
न करने से मेरी पूरी दुनिया उदास हो जाती है
गलतफहमियां इस कदर थी मैंने कहा रुको
मत जाओ उसने सुना रुको मत जाओ
Matlabi Log Shayari In hindi
आंखों में पानी लिए मुझे घूरता भी रहा वह
आइने में खड़ा शख्स परेशान बहुत था
तेरा गुरु लाजिम है जाना तू पसंद उसकी
है जिसे कोई पसंद नहीं आता
Matlabi Log Shayari In hindi
होता अगर मतलब तू कब का छोड़ देते हैं
इरादा वफा का है इल्जाम भी आए तो कबूल है
तुम्हें नजर अंदाज करूं मुझे इतना गुरुर कहा तुम्हें
देखा नजर भर कर मेरी आंखों में इतना नूर कहां
गुरु था खुद पर इश्क नहीं था किसी से उसने
नजर क्या मिला ली सर गुरुर चकनाचूर हो गया
अब तो ना शौख ना तमन्ना ना कोई आरजू बाकी है
अब तो बस जिंदगी गुजर जाए इतना ही काफी है
हम तुम्हें कह ना सके चलो आज दिल से इकरार करते हो
जिसे तुम देखते हो रोज आईने में से हम बे इंतहा प्यार करते है
मुझे मोहब्बत के नाम पर सुनाया गया मैं
उठ बिना सुकून मुझे इतना गिराया गया
भले किसी गैर की जागीर थी वह पर मेरी ख्वाबों की तस्वीर थी
वह मुझे मिलती तो कैसे मिलती किसी और की भी हिस्से की तकदीर थी वह
जो दुनिया वालों से हार जाए वह घर जाए लेकिन
जो घर वालों से हार जाए वह कहां जाए
रोना भी छोड़ दिया मैंने यह सोचकर कभी खुद
तुमसे मेरे आंसू का हिसाब ना मांग ले
नजर चाहती है दीदार करना दिल चाहता है प्यार करना
क्या बताऊं इस दिल का आलम नसीब में लिखा है इंतजार करना
निष्कर्ष
आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में मतलबी लोगों से संबंधित बहुत सारे प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास किया
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी सारी तलाश खत्म हो जाएगी और आपको मतलबी लोगों से संबंधित बहुत सारे शायरी भी मिल जाएंगे
जिसका उपयोग आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आनंद उठा सकते हैं यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें