
यदि आप भी किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं कर पाते हैं तो या महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है
क्योंकि आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम आपको Romantic Love Shayari In Hindi से संबंधित बहुत सारे लेटेस्ट एवं प्रीमियम क्वालिटी की रोमांटिक शायरी देने का प्रयास करूंगा
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Romantic Love Shayari, Romantic Love For Gf ,Romantic Love For Wife, Romantic Love Boyfriend से संबंधित अनेकों प्रकार की बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास करूंगा तो चलिए शुरू करते हैं
Romantic Love Shayari

मोहब्बत चाहे कितनी भी तकलीफ दे
लेकिन सुकून भी उसी के पास मिलता है

किसी को पाने के लिए नसीब चाहिए
सिर्फ मोहब्बत से कुछ नहीं होता

काश एक बार आओ गले लगा कर कहो
हम भी तुम्हारे बिना नहीं रह पाते

इश्क है तो फिर आखरी
सांस तक तुम्हारे हवाले
Whatsapp Romantic Love Shayari

सब्र है कि तुम मिलोगे कब
कहां कैसे यह मालूम

याद के साथ जी लूंगा लेकिन उसकी
जगह किसी और को नहीं दूंगा

उसका कुछ दिन का झूठा प्यार
मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर गया
Miss You Romantic Love Shayari

सबर ऐसा करना चाहिए जैसे रोजा रखा हो यह
सोचकर कि मगरिब की अज़ान जरूर होगी

अब किसी से मोहब्बत करने का दिल नहीं करता लगता है
उसने मेरा दिल से सारी मोहब्बत निकल ली है

सुकून छीना है तेरी चाहत में सीकवा
तेरी दूरी से करूं या अपनी चाहत से
Romantic Love Shayari In Hindi For Boyfriend

वह चाहे तो संभाल कर रखेगी मुझे मैंने सुना है
औरत अपने पसंदीदा मर्द और जान वार देती है

तुझे अंदाजा भी नहीं तुझे कितना चाहता हूं मैं
अपने अल्लाह से हर दुआ में सिर्फ तुझे मांगता

या अल्लाह मेरी मोहब्बत मुझे बहुत अज़ीज़ है
उसको हमेशा अपने अल्फ़ाज़ में रखना
Romantic Love Shayari In Hindi For Girl Friend

किस्मत ने मुझे उसे उम्र में उदास किया है
जिस उम्र में लोग अपने शौक पूरे करते हैं

हर वक्त मुझे मिलती है एक अनजानी सी सजा अब मैं
तकदीर से कैसे पूछूं मेरे कसूर आखिर क्या है
दुआ है तेरी मोहब्बत के सिवा कोई और ना मिले
जिंदगी में सिर्फ तुम मिले या फिर जिंदगी ना मिले
तेरी याद आती है और चली जाती है बस इसी में मेरी
रात से दिन और दिन से रात गुजर जाती है
तुझे पाने की मुझ में एक हसरत है तेरे
करीब आने वाली हर शख्स से मुझे नफरत है
तुम इतनी खास हो मेरे लिए की गुस्सा
करने के बाद भी तुम्हारी फिक्र होती है
तुमको हंसना पसंद है
और मुझे हंसते हुए तो
कभी मुझे छोड़ कर मत जाना मैं
नहीं रह पाऊंगा तुम्हारे बिना
हर कोई मेरी रानी नहीं और
मेरी रानी जैसी कोई नहीं
मेरी आंखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर
मैं सबको हंसा कर खुद रात भर नहीं सोता
Romantice Love Shayari In Hindi For Husband
सिर्फ मोहब्बत ही नहीं एक ख्वाहिश है
तुम्हारे साथ जीने का
तुम आखरी मोहब्बत हो मेरी इसके
बाद जो भी होगी मजबूरी होगी
मोहब्बत एक से की है और
हमेशा उसी से रहेगी
तेरे चेहरे को चाहने वाले हजार मिल
जाएंगे तेरी रूह का मैं अकेला दीवाना हूं
खुदा सलामत रखे उसे शख्स की मुस्कुराहट
जिसे देखकर मेरी रूह खुश हो जाती है
Romantic Love Shayari In English
मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है
एक ही शख्स के लिए पागल रहना खास बात है
मोहब्बत हर किसी से नहीं होती और
जिस भी होती है वह नसीब में नहीं होते है
तू मिल जाए तो फिर मुझे दुनिया क्यों चाहिए
यार मुझे तो जन्नत भी तेरे बाद चाहिए
मेरी जिंदगी में तुम्हारी जगह हमेशा रहेगी
चाहे मोहब्बत बनकर यार याद बनकर
फर्क तू पड़ता है ना यार मैं दिल से बहुत
बात करूं तुम अपनी मर्जी से
Romantic Love Shayari In Hindi For Wife
एक अजीब सा मंजर नजर आता है आंसू में भी समंदर नजर आता है
कहां रखूं अपने कांच जैसे दिल को हर किसी के हाथों में पत्थर नजर आता है
मोहब्बत भी कमाल करती है कैसे-कैसे दिल से सवाल करती है
एक पल भी तनहा होने नहीं देती तेरी याद भी मेरा कितना ख्याल रखती है
तेरा गुरूर मेरी मोहब्बत से जीत गया देख
तेरे बिना एक अरसा और बीत गया
कभी-कभी दिल तुझे इतना मिस करता है
की मां बस तुझे बात करने को तरसता है
मोहब्बत क्या है मैंने जवाब दिया जो तरसता है
उसको मिलती नहीं जिसको मिलती है उसकी कदर नहीं
2 Line Romantic Love Shayari
कोई उदास होता है तो हम तड़प जाते हैं
आज हम उदास है तो किसी ने हाल तक नहीं पूछा
एक बात कहो जिनसे बात करने की आदत हो जाती है
ना उनसे अगर एक दिन बात ना हो तो दिल उदास हो जाता है
मोहब्बत हर किसी से नहीं होती और
जिसे होती है वह नसीब में नहीं होते
तुम मेरी वा पसंद हो इसके अलावा
मुझे और कुछ पसंद नहीं
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा
मुझे तेरे अलावा अब किसी और से प्यार नहीं होगा
मेरी ख्वाहिश है कि वह पर्दे में रहे मैं
हुआ हूं जो उसकी हाय पर मरता हूं
तेरी याद आती है और चली जाती है बस इसी में
मेरी रात से दिन और दिन से रात गुजर जाती है
मत करो मुझ पर इतना यकीन
मैं खुद को भी धोखे में रखता हूं
कोई उदास होता है तो हम तड़प जाते हैं
आज हम उदास है तो किसी ने हाल तक नहीं पूछा
मोहब्बत करने वाले को मोहब्बत नहीं मिलता और दिखावा
करने वालों को हमेशा सच्ची मोहब्बत मिल जाती है
निष्कर्ष
आजकल अपने वाइफ और हस्बैंड को मनाने के लिए आप बहुत सारे रोमांटिक शायरी की तलाश कर रहे होंगे और मैं आशा करता हूं कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी
और आपके बेहतरीन क्वालिटी का रोमांटिक शायरी प्यार भरी शायरी मोहब्बत शायरी प्राप्त हो गई होगी जिसका लाभ आप उठा सकेंगे
जिसका उपयोग आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आनंद उठा सकते हैं यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें